ओडिशा : वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए 2 किमी तक रेंगकर पंचायत कार्यालय पहुंची बुजुर्ग महिला
ओडिशा के क्योंझर के तेलकोई ब्लॉक में 80 वर्षीय महिला को अपनी वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए लगभग 2 किमी तक रेंगकर पंचायत कार्यालय जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. बुजुर्गों और विकलांग लाभार्थियों को घरों तक भत्ता पहुंचाने के हैं सरकारी निर्देश
WT NEWS 24 Online News Portal