Breaking News
Home / न्यूज़ / उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया


बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां बारातियों को इसलिए मुसीबत का सामना करना पड़ा, क्योंकि उन्होंने बीच सड़क पर ठुमके लगा दिए. दरअसल, यहां बाराती बीच सड़क पर आतिशबाजी करते हुए, तेज आवाज में डीजे पर जमकर डांस करते हुए पूरी सड़क जाम किए हुए थे. जिसके चलते कई एम्बुलेंस और सैकड़ों गाडियां जाम में फंस गई और घंटों जाम लग गया. जाम से परेशान लोगों की शिकायत पर पुलिस आई और बारातियों को हटाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैरिज लॉन के मैनेजर, मालिक, आतिशबाजी, डीजे संचालक और बारातियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया, जिससे हड़कंप मच गया

यह पूरा मामला बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एसएल लॉन का है, जहां एक शादी के दौरान बाराती अपनी सीमाएं लांघ कर सड़क पर आतिशबाजी रहे कर थे. डीजे की तेज म्यूजिक पर आधी रात में सड़क पर डांस कर रहे थे. जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया. कई एम्बुलेंस फंस गई. आधी रात में सड़क पर लंबा जाम लग गया. जिसके बाद लोगों ने बारातियों की इस हरकत की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर आई और किसी तरह जाम हटवाया. इतना ही नहीं पुलिस ने मैरिज लॉन के मैनेजर, मालिक, आतिशबाजी, डीजे संचालक और बारातियों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया. पुलिस ने बारातियों पर आईपीसी की धारा 268,188, 341 समेत 7 सीएलए एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा दरोगा मनोज कुमार की तहरीर पर नगर कोतवाली में दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि विवाह और इस तरह के दूसरे आयोजनों के दौरान बारातियों को सड़क पर आतिशबाजी करना, मैरिज लॉन के पास बाराती बैंड-बाजा की धुन पर नृत्य कर जाम लगाना, गाडियां खड़ी करना और 11:30 के बाद डीजे बजाना गैर कानूनी है. इसका उल्लंघन करने पर लॉन के मालिक, मैनेजर और बारातियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं बाराबंकी के वरिष्ठ अधिवक्ता दयाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि सेम डे 7 सीएलए एक्ट में अभियुक्तों की जमानत नहीं होती है. एक दिन के लिए जेल जाना ही पड़ता है.

About Amit Singh

Check Also

लखनऊ से बड़ी खेल खबर

🔊 पोस्ट को सुनें लखनऊ से बड़ी खेल खबर: अर्जुन क्रिकेट अकादमी में पहुँचे अनुभवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *