_*उत्तरी ज़ोन गुड़म्बा इलाके में 90 वर्ष के बुजुर्ग की मौत हुई है*_ ‼️
_जिसका कारण यह बताया जा रहा है की मृतक की बहु की प्रताड़ना के चलते बुजुर्ग की जान गई_
_*मृतक के बेटे यानी उनकी बहू के पति की काफ़ी पहले मौत हो चुकी है*_
_जिसके बाद से बहु लगातार ससुर और देवर को मुकदमों में फंसाने की धमकी भी देती रहती थी_
_*सूत्रों के मुताबिक एक वर्ष पहले उक्त महिला ससुरालीजन पर मुक़दमा भी दर्ज करा चुकी है*_
_जिस से लगातार ससुर डिप्रेशन में रहते थे आज भी बहु द्वारा ससुर को धमकी दी गई थी जिस से परेशान बुजुर्ग की जान चली गई है_
_*बाकी पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी है।*_
WT NEWS 24 Online News Portal