UP के मेरठ में युवक की हत्या करके लाश जला दी गई। सचिन नाम का युवक पल्लवपुरम में फास्ट फूड का स्टाल लगाता था। गुरुवार की रात से गायब सचिन प्रजापति निवासी नगला ताशी की जली हुई लाश सेना क्षेत्र में आर्मी वर्कशॉप के पास मिली। उसका मोबाइल एक मजदूर से बरामद हुआ है। उसका कहना था की उसे यह मोबाइल लावारिस पड़ा मिला था। CC कैमरे की फुटेज़ में 3 संदिग्ध ट्रेस हुए है। कुछ दोस्तों पर शराब पिलाकर हत्या करने का शक है। वही परिजनों ने 24 घंटे में कातिल न पकडे जाने पर धरना देने की घोषणा की है। @meerutpolice का दावा है जल्दी ही हत्यारोपी पकड़ लिए जायेगे।
WT NEWS 24 Online News Portal