द मदर्स लेप वेलफेयर फाउंडेशन* द्वारा एक अनूठी पहल *डांडिया विथ सुपर स्पेशल गर्ल्स* के साथ डांडिया कार्यक्रम का आयोजन क्लब अल्फा, हज़रतगंज, लखनऊ में किया गया
। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ० अतुलपति त्रिपाठी , विशिष्ट अतिथि मनोज सिंह. चौहान की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही नम्रता चौरसिया, सेहर जावेद फारूकी, सरिता सिंह, नताशा बानो, शिवांगी चौरसिया कि उपस्थिति रही। संस्था के संरक्षक डॉ० अतुलपति त्रिपाठी जी ने संस्था के कार्यों कि सराहना कि साथ कि आश्वासन दिया कि वह निरंतर संस्था के साथ जुड़कर आगामी दिनों में भी संस्था की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे । साथ ही क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष मनोज सिंह चौहान जी ने संस्था के कार्यों कि प्रसंशा की। संस्था की अध्यक्ष मानसी प्रीत जेस्सी एवं संस्था के सचिव मोहित सिंह चौहान ने बताया – हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हमारे डांडिया कार्यक्रम के सेलिब्रिटी *फुलवारी पाठशाला* के बच्चे ही है। पिछले 4 वर्षो से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी स्लम के बच्चो को समाज की मुख्य धारा में लाने की संस्था की मुहिम में सभी ने डांडिया कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अपने लिए अपनी खुशी के लिए तो हर कोई त्यौहार मनाता है, पर संस्था द्वारा अपनी खुशियों मे बच्चों का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से निराश्रित बच्चो को विशेष रूप से शामिल किया जाता हैँ। कार्यक्रम का संचालन आरजे लाइव एंकर प्रदीप शुक्ला जी द्वारा किया गया।
WT NEWS 24 Online News Portal