श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मुख्य वादी आशुतोष पांडे को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरा ऑडियो मैसेज पाकिस्तान से आया है। मैसेज में कहा गया है कि तीन दिनों के अंदर मार दिया जाएगा। इसके अलावा ऑडियो मैसेज में गंदी गालिया भी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पांडेय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके साथ ही उनका फेसबुक पेज हैक करके उनके अकाउंट से अश्लील वीडियो और फोटो भी शेयर किया गया है। धमकी देने वाले ने वीडियो मैसेज डिलीट कर दिया। धमकी मिलने के बाद आशुतोष पांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया।
बता दें कि मथुरा में विवादित परिसर में सर्वे के लिए इलाहाबाद आदेश दिया था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने 16 जनवरी रोक लगा दिया था। अब इस मामले में अगली सुनवाई 23 जनवरी को होनी है।
WT NEWS 24 Online News Portal