श्री राम सेवा समिति क्षत्रिय समाज में सम्मान समारोह व तहरी भोज सम्पन्न
राजाजीपुरम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ, मुख्य अतिथियों ने किया दीप प्रज्ज्वल !
लखनऊ। श्री राम सेवा समिति क्षत्रिय समाज द्वारा रविवार को सेक्टर-13 स्थित क्षत्रिय लॉन में सम्मान समारोह एवं तहरी भोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस जगन्नाथ सिंह एवं एस.के.डी. सिंह, डायरेक्टर, द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माता, प्रभु श्रीराम और महाराणा प्रताप के चित्रों पर माल्यार्पण से हुई। समारोह में समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मनोनीत कर शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़, महामंत्री श्यामजीत सिंह, तथा सुनील सिंह, बृजेश सिंह, प्रद्युम्न सिंह, किरण कुमार सिंह, बबलू सिंह, शशि प्रभा सिंह, स्नेहा प्रभा सिंह और सपना सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राम कठिन सिंह, पूर्व निदेशक, कृषि अनुसंधान परिषद (भारत सरकार) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिक्षाविद श्री छोटेलाल सिंह, प्रधानाचार्य, योगेश्वर इंटर कॉलेज मौजूद रहे। समारोह में नए पदाधिकारियों का परिचय, सम्मान एवं कर्तव्य बोध सत्र आयोजित किया गया। समिति की ओर से समस्त पत्रकारों तथा आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि उनके सहयोग और उपस्थिति से कार्यक्रम का उत्साह और अधिक बढ़ा। अंत में सभी आगंतुकों के लिए तहरी भोज की व्यवस्था की गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं अतिथि सम्मिलित हुए।
WT NEWS 24 Online News Portal