आज दिनांक 25.03.2025 को समय लगभग 13:25 बजे डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि शारदा नहर में हबुआ पुल के पास एक डेड बाडी बहकर जा रही है उक्त सूचना पर पहुंचकर थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा डेड बाडी को गोताखोरों की मदद से हबुआ पुल और सिठौली कला पुल के बीच बाहर निकाला गया तो नाम पता अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 58 वर्ष जोकि सफेद कलर टी शर्ट पहने हुआ है जिसपर ललन कुमार लिखा है तथा ऊपर नीली टी शर्ट और कमर से नीचे छापदार तैमद पहने हुआ है। जिसकी पहचान अभी नहीं हुई है पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। तथा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु केजीएमयू मर्चरी हाउस लखनऊ भेजा गया है
WT NEWS 24 Online News Portal