लखनऊ।
राजधानी की पीजीआई पुलिस ने 6 अगस्त को पी जी आई किसान पथ पर हुई लूट का खुलासा करते हुए घटना में शामिल 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया
है।
DCP poorvi शशांक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
गिरफ्तार किए गए शातिरों में अंश
अवस्थी, मोहम्मद शारिक, मौसम पाल, युवराज पाल, आशुतोष अवस्थी, तथा मास्टरमाइंड सलमान उर्फ कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल एक स्कूटी एक देशी पिस्तौल तथा लूट के एक लाख 50 रुपए बरामद किया है। DCP poorvi शशांक सिंह ने गिरफ्तार करने वाली pgi थाने की टीम सर्विलांस और क्राइम टीम को ₹10000 इनाम देने की घोषणा की है।
WT NEWS 24 Online News Portal