*पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ में 54 वीं के.वि. सं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (बालक वर्ग) का शुभारंभ
*
लखनऊ
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ में पांच दिवसीय 54 वीं के.वि.संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का दिनांक 29.07.2025 को मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम अतिरिक्त आयुक्त (प्रशा) लखनऊ मंडल एवं नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया गया | उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम (आई.ए.एस.), श्रीमती सोना सेठ उपायुक्त क्षेत्रीय कार्यालय,के.वि.सं लखनऊ संभाग , श्री संजय बिशेन,तकनीकी सहायक प्रतिनियुक्ति के.वि.सं. नई दिल्ली एवं विभिन्न क्रीड़ा अधिकारियों एवं अन्य अतिथियों का प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल जी द्वारा औपचारिक स्वागत किया गया | समारोह के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकमों के माध्यम से सभी खिलाडियों में ऊर्जा एवं उत्साह का संचार भर दिया | समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने एवं जीत-हार की निराशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया | उपायुक्त श्रीमती सोना सेठ जी ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की | कार्यक्रम में उपप्राचार्यद्वय श्रीमती संगीता सक्सेना एवं श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, मुख्य अध्यापक द्वारा श्री दिनेश निखार एवं श्रीमती भारती अवस्थी, खेल शिक्षक श्री अशोक कुमार, श्री संदीप ओझा, श्री राकेश श्रीवास्तव, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका एवं श्रीमती मोहिता सिंह ने किया। 29.07.2025 से 02.08.2025 तक आयोजित इस पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग की अंडर 14 एवं अंडर 17 हॉकी की कुल 20 टीमें शामिल हो रही हैं। समाचा लिखे जाने तक विभिन्न मैच का परिणाम निम्नवत रहा ।
मैच परिणाम अंडर -14 (मो. शाहिद स्टेडियम गोमतीनगर)
क्रम सं. मैच परिणाम
1 वाराणसी ने चेन्नई को 6-0
मैच परिणाम अंडर -17 (गुरु गोविन्द सिंह स्टेडियम)
क्रम सं. मैच परिणाम
1 वाराणसी ने मुंबई को 10-0
2 चंडीगढ़ ने चेन्नई कों 7-1
WT NEWS 24 Online News Portal