लखनऊ
नकली हॉलमार्किंग कर अवैध शराब बेचने वाला आरोपी अरेस्ट।
घर में गैर प्रान्त की शराब रखकर अलग अलग कंपनियों की खाली बोतलों में भरकर बेचता था आरोपी।
फर्जी हालमार्किंग, स्टीकर, ढक्कन व क्यूअरकोड लगाकर असली शराब के रूप में बेचता था आरोपी।
बिना किसी लायसेंसी अधिकार के अवैध रूप से मंहगे दामों में शराब बेचकर आम जनमानस के जीवन से कर रहा था आरोपी खिलवाड़।
गिरफ्त में आरोपी की अनिल सिंह के रूप में हुई पहचान, पूर्व में भी जा चुका है जेल।
पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 2.50.000 रुपए की 22 पेटी शराब किया बरामद।
इससे संबंधित अन्य सामग्री भी बरामद।
SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को किया अरेस्ट।।
WT NEWS 24 Online News Portal