नगर निगम कार्यकरिणी बैठक में पास हुए प्रस्ताव
दो साल पहले फुटपाथ पर चलने वाले सभी 84 पार्किंग स्टैंडों को किया जाएगा शुरू
ठेकेदारों को शासन के निर्देशों का पालन करना होगा
पार्किंग स्थल पर पेयजल, शेड और शौचालय की सुविधा विकसित करना होगा
केंद्र सरकार के द अरबन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत बीटेक और अकाउंट के छात्रों को लगाया जाएगा
उनको 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा
नगर निगम की खाली जमीन का व्यावसायिक लॉन के तौर उपयोग किया जाएगा
वैवाहिक व अन्य आयोजन कर सकेंगे
कल्याण मंडपों के संचालन की व्यवस्था बदली गई
अभी तक केवल एक व्यक्ति ही सभी कल्याण मंडप का संचालन देखता था
लेकिन अब जोनल अधिकारी संबंधित जोन के कल्याण मंडप का संचालन करेंगे
शहर में नगर निगम के 10 कल्याण मंडप हैं
अगले वित्तीय वर्ष में इनका किराया भी जनता की सहूलियत के लिए कम किया जाएगा- महापौर
WT NEWS 24 Online News Portal