लखनऊ *मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मानखेड़ा गांव में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की नही हो सकी शिनाख्त*
बीते सोमवार की देर रात रेलवे ट्रैक पर मिला था अज्ञात युवक का शव
*शव मिलने के तीसरे दिन बाद भी मृतक युवक की नही हो सकी शिनाख्त*
*मृतक युवक ने हरे रंग की गर्म टी शर्ट व मटमैले रंग की पहन रखी थी लोवर*
पैरो में कैम्पस के नीले कलर के स्पोर्ट शूज व पहन रखे थे मोजे
*मृतक की 20साल के आस-पास थी उम्र*
मृतक युवक की शिनाख्त के लिये इंस्पेक्टर ने पुलिस की कई टीमों को लगाया।
WT NEWS 24 Online News Portal