लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़
मोहनलालगंज डाक घर तैनात पोस्टमैन का कारनामा
,
उपभोक्ताओं का आरोप कोई भी डाक किसी अन्य घरों पर देने का आरोप,
पोस्टमैन द्वारा हो रहा उपभोक्ता का शोषण ,
शिकायत की बात कहने पर पहले भी कई बार झड़प कर चुका है पोस्टमैन,
डाक पत्री आने पर जिसे मिलनी चाहिए उसे न देकर मोहल्ले वालों को सौंपकर निकल जाता है,
बार बार अनुरोध के बाद भी कोई सुधार नहीं ,
शिकायत करने पर उल्टा धमकाता है,
डाक न मिलने की काफी उपभोक्ताओं ने इससे पहले मोहनलालगंज डाकघर पर शिकायते दर्ज कराई,
शिकायतो के निस्तारण पर जिम्मेदारों ने पल्ला झाड़ते हुए डाक भेजने वाले ऑफिस को ठहराते है दोषी।
WT NEWS 24 Online News Portal