आज दिनांक 25 मार्च को 12 बजे श्रीराम क्षत्रिय सेना लखनऊ इकाई के तत्वावधान में हुसैन गंज चौराहा, महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लखनऊ पर समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया गया
और धरना प्रदर्शन किया गया क्योंकि रामजी लाल सुमन ने संसद में वीर योद्धा राणा सांगा जी को गद्दार कहते हुए कहा था कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत बुलाया था ।
श्रीराम क्षत्रिय सेना के संस्थापक /राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुना बक्स सिंह “निर्भय ” ने कहा कि राणा सांगा जी ने इब्राहिम लोदी को 1517 में खतौली के युद्ध में और 1519 में धौलपुर के युद्ध पराजित किया था इसलिए राणा सांगा जी इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को नहीं बुलाये थे । इब्राहिम लोदी को हराने के लिए 1526 दौलत खान लोदी और आलम खान ने बाबर को बुलाया था ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्य सभा के सभापति से रामजी लाल सुमन के आपत्तिजनक बयान को संसदीय कार्यवाही से हटाने की मांग की ।
इस विरोध प्रदर्शन में योगेंद्र सिंह चौहान,मुसाफिर सिंह ,विजय सिंह धाकरे, बृजेन्द्र पाल सिंह चंदेल एडवोकेट, दीप प्रकाश सिंह,जीतेन्द्र सिंह,अमित सिंह चौहान,गुलाब सिंह,संजय सिंह,डी पी सिंह चौहान,सत्येंद्र सिंह परिहार,बलिराम सिंह,अशोक सिंह विशेन, समर्थ सिंह,शिव हरी सिंह आदि शामिल हुए।
WT NEWS 24 Online News Portal