लखनऊ।महानगर में सर्राफा व्यापारियो की जान एवं माल की सुरक्षा एवं गत सप्ताह थाना इंद्रानगर के अमराई गाँव में मां शारदा ज्वेलर्स तथा थाना निगोहा- मुख्य प्रयागराज मार्ग में न्यू लक्का ज्वेलर्स में घटी असफल घटनाओं के दोषियों की गिरफ़्तारी के सम्बंध में पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग की
आदर्श व्यापारी एसोसिएशन व्यापारियो की सुरक्षा एवं स्वाभिमान के लिए सतत प्रयासरत है,

इस सबंध में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल आज पुलिस आयुक्त लखनऊ श्रीमान अमरेंद्र सिंह सेंगर जी से उनके कार्यालय में मिला उनको सर्राफा व्यापारीयों की समस्याओ से अवगत कराया गया।
महानगर के प्रमुख बाज़ारों में पुलिस गस्त, पेट्रोलिंग बिल्कुल भी न होने की बात सभी पदाधिकारीयों द्वारा एक आवाज़ में रखी गई एवं आगामी माह शादी सहालग की शुरुआत होने जा रही है उसके लिए बाजारो में पुलिस गस्त की बढ़ोतरी लाने के लिए कहा गया। जिससे सर्राफा व्यापारी सुरक्षित रह सके।
इसके अलावा डी सी पी स्तर के अधिकारी के साथ सर्राफा व्यापारियो की बैठक प्रत्येक माह आयोजित किया जाए जिससे सर्राफा व्यापारियो की दुकानों के आस पास गस्त एवं पुलिस पिकेट का समुचित इंतज़ाम हो सके ।
भविष्य में सर्राफा व्यापारियो की सुरक्षा के लिए सभी समुचित प्रबंध करने के लिए आग्रह किया गया।
इस अवसर पर गत सप्ताह इंद्रा नगर थाना के अंतर्गत
मां शारदा ज्वेलर्स एवं निगोहा थाना के अंतर्गत न्यू लक्का ज्वेलर्स में दीवार तोड़कर घटी असफल घटनाओं के अपराधियों को पकड़ने की मांग की गई जिससे भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोका जा सके।
ज्ञापन देने में आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी कृष्ण कुमार सोनी मोहित सोनी निशांत दुबे साथ ही शंकर सोनी थे ।
WT NEWS 24 Online News Portal