Breaking News
Home / न्यूज़ / कुम्भ नहाने गए युवक की पिटाई लखनऊ

कुम्भ नहाने गए युवक की पिटाई लखनऊ


कुम्भ नहाने गए युवक की पिटाई लखनऊ

 

,
इंदिरा नगर छेत्र अमराई गांव श्री सिटी जरारा रोड रहने वाले अभय पंडित उर्फ़ गोलू 22 फरवरी कों कुम्भ गया था जहाँ से लौटने के बाद 27 फरवरी कों पड़ोस में एक चाय के होटल से 3 बजे लौट रहा था वहीं पर चल रही मीट की दूकान के मालिक अरमान नें कमेंट करते हुए कहा कि गोलू कुम्भ गए थे क्या, इस पर गोलू नें कहा हाँ, अरमान का एक कर्मचारी वहीं पेशाब करते योगी मोदी पर अपशब्द कहते हुए बोला कुम्भ में जाने की क्या जरूरत थीं मेरे पेशाब से नहा लो पवित्र हों जाते, गोलू द्वारा इसका विरोध किये जाने पर अरमान उसके कर्मचारियों नें गोलू कों घर के गेट पर बेरहमी से मारा पीटा इतना ही नहीं उसे उठा लें गए वहाँ भी मारा पीटा, इस घटना की सूचना पाकर पीड़ित के भाई नवीन पंडित पुलिस के पास गए जहाँ अभी हमलावरो के विरुद्ध कोई कार्यवाई नहीं हुई हैं,
पीड़ित का नंबर 7905022629
[ मानवता को शर्मसार करने वाला यह वीडियो
इंदिरा नगर थाने के अंतर्गत का है
घटना के कई दिन बीत जाने के बाद में भी
थानेदार साहब fir ना लिखकर के लगातार पीड़ित के ऊपर ही दबाव बन रहे हैं कि fir तहरीर बदल दे नहीं तो उसके खिलाफ fir फर्जी लिख देंगे
अवैध तरीके से मुर्गा की दुकान पर एक से अधिक मुस्लिम युवक एकत्रित होते हैं और धार्मिक भावना भड़काने की नीयत से गंदे गंदे कमेंट करते हैं विरोध करने पर इस कदर मारते हैं की सारी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद है

About Amit Singh

Check Also

श्रीराम सेवा समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

🔊 पोस्ट को सुनें श्री राम सेवा समिति क्षत्रिय समाज में सम्मान समारोह व तहरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *