जॉइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल की पीसी
राजधानी में जाम के तीन कारण है
सबसे पहला ई रिक्शा दूसरा स्ट्रीट वेंडर, तीसरा रोडवेज बस कारण है
ई रिक्शा में परमिट व्यवस्था से अलग है
ई रिक्शा कई बार नाबालिक चलाते है
कई बार अपराधी भी चलाते है जिससे घटना हो सकती है
हम ई रिक्शा मालिक व चालको का व्योरा रखेगे
ई रिक्शा के लिए 1 फॉर्म दिया जाएगा
फॉर्म निशुल्क दिया जाएगा 31 जनवरी लास्ट डेट होगी
जिसमे ई रिक्शा की डिटेल मालिक चालक का आधार जमा करना होगा
यह फॉर्म किसी भी थाने में जमा किया जा सकता है
जिसकी एक स्लिप वह ई रिक्शा पर चिपकाना होगा
फॉर्म आने के बाद ऑनलाइन उसका डेटा अपलोड किया जाएगा
एसीपी क्षेत्र में 16 ज़ोन में बांटा गया है
जहां ई रिक्शा अपने रुट पर ही चलेगा
ई रिक्शा सिर्फ 3 थाना क्षेत्र में होगा चलाना
जिस थाना क्षेत्र आवंटित होगा उससे बाहर ई रिक्शा चलाने पर होगी कार्यवाई होगी
हर डीसीपी ज़ोन एसीपी क्षेत्र का स्टिकर का रंग बनाया जाएगा
जो ई रिक्शा पर चिपकाया जाएगा
जिससे पता चल सके ई रिक्शा किस क्षेत्र का है
वर्तमान समय मे 48 हजार के करीब ई रिक्शा है
ई रिक्शा से जुड़ा हम डेटा बेस बनाएगे
अभी ई रिक्शा पूरे शहर में घूम रहे है
31 जनवरी के बाद ऐसा नही हो पायेगा
जब ई रिक्शा का चालक बदलेगा उसकी जानकारी 3 दिनों के अंदर डीसीपी यातायात को देनी होगी
ई रिक्शा का डेटा लखनऊ पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा
1000 फॉर्म आरटीओ को भेजा जाएगा
जिससे नया रिक्शा लेते समय जानकारी उपलब्ध कराना पड़ेगा
पुराने ई रिक्शा का फॉर्म पुलिस द्वारा बांटकर भराया जाएगा
फॉर्म में आरसी डीएल आधार कार्ड आपराधिक रेकॉर्ड भरना होगा
WT NEWS 24 Online News Portal