दिल्ली-गुजरात के मुंद्रा में अडानी ग्रुप लगा रहा तांबा फैक्ट्री
1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर से लगेगा तांबा संयंत्र
मार्च से तांबा फैक्ट्री का परिचालन किया जाएगा शुरू
2029 तक 1 मिलियन टन क्षमता का संचालन का लक्ष्य
तांबा उत्पादन के क्षेत्र में भारत भी शामिल हो गया
ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी परियोजना स्थापित की जाएगी
चरण-1 के लिए 0.5 मिलियन टन प्रति वर्ष की क्षमता
2030 तक सबसे बड़ा तांबा गलाने वाला परिसर बनेगा
देश में प्रति व्यक्ति तांबे की खपत 0.6 किलो अनुमानित
2030 तक घरेलू तांबे की मांग दोगुनी होने की उम्मीद
अडानी समूह ऊर्जा परिवर्तन में भारी निवेश कर रहा
पिछले 5 सालों से भारत का आयात लगातार बढ़ रहा
FY23 में भारत ने रिकॉर्ड 1,81,000 टन तांबा आयात किया
देश में FY23 में 7,50,000 टन तांबे की खपत होगी.
WT NEWS 24 Online News Portal