पत्नि के चरित्र पर था शक.. हुई कहासुनी.. गार्ड पति ने लाइसेंसी राइफल से पत्नि को गोली से उड़ाया
कानपुर देहात में पुखरायां कस्बे में अवैध संबंधों के शक में पत्नि के साथ हुई कहासुनी के बाद सिक्योरिटी सर्विस में काम करने वाले गार्ड पति भगीरथ ने अपनी लाइसेंसी राइफल से पत्नि उषा को गोली से उड़ा दिया। हत्या के बाद वह खुद ही लाइसेंसी राइफल लेकर थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पुलिस से उसने कहा क़ी गुस्से में उसका BP बढ़ गया था.. वह आपा खो बैठा.. और पत्नि को मार डाला।
WT NEWS 24 Online News Portal