दक्षिणी जोन
गोसाई गंज,लखनऊ*
गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद
दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में ही किसान के ऊपर चढ़ा दी जे.सी.बी.
मोदीनगर के रहने वाले वीरेंद्र यादव के खेत में हो रहा था, अवैध खनन
विरोध करने पर रसूलपुर अशिकअली निवासी खनन माफिया बाबू के द्वारा किसान के साथ की गई मारपीट, किसान का पैर फैक्चर हाथ में भी आई चोटें
खनन माफिया दिनदहाड़े बगैर किसान की जानकारी के चोरी छुपे पुश्तैनी खेत से खोद रहे थे मिट्टी
पीड़ित ने गोसाईगंज कोतवाली पहुंचकर खनन माफिया के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया
WT NEWS 24 Online News Portal