लखनऊ
क्राइम ब्रांच टीम व थाना वजीरगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 72 घण्टों के अन्दर करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुये व मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 04.03.2025 को शहीद स्मारक के पास से अभियुक्तगण
1 . तैय्यब पुत्र स्व मो० ताहिर उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मदीना कैन्टीन के बगल वाली गली मे यूनुस की विल्डिंग के चौथे फ्लोर मे फ्लैट न0 2 तुडियागंज आशफाबाद रोड थान चौक जनपद लखनऊ
2 मो0 सद्दाम पुत्र स्व० मो० सलीम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी रिमझिम पैलेस तुडियागंज थाना बजारखाला जनपद लखनऊ स्थाई पता आला पुर मजार के सामने गली मे जनपद बाराबंकी
बरामदगी….
01 अदद आई फोन लूट,
01 अदद अन्य मोबाइल फोन लूट का व एक अदद स्कूटी न0 UP32 HH8155 रंग स्लेटी चोरी की के साथ गिरफ्तार किया गया।
WT NEWS 24 Online News Portal