लखनऊ।
*डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह व एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में। एसीपी विभूति खंड राधा रमण सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना अध्यक्ष भरत पाठक* के नेतृत्व में-
चिनहट पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता या एक हफ्ते पहले हुई चोरी का खुलासा।
तीन शातिर चोर गिरफ्तार चोरी गया लगभग माल बरामद।
1 सप्ताह पहले *प्रेम बाग कॉलोनी में स्थित ओम प्रकाश श्रीवास्तव के मकान में हुई थी चोरी।
उप निरीक्षक सुनील कुमार मोतला की अगवाई में उप निरीक्षक कपिल कुमार उप निरीक्षक अभिषेक तिवारी उप निरीक्षक अभिषेक सिंह कांस्टेबल शिवा समेत क्राइम टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम को मिली सफलता।
पकड़े गये शातिर चोरों में *रहमान मूल पता रुदौली तथा अल्ताफ मूल पता रुदौली हाल पता चिनहट इलाके के छोहरिया माता मंदिर के पास कच्ची मिट्टी व नौशाद उर्फ गोल्डन मूल पता बदोसराय बाराबंकी तथा हाल पता सतरिख रोड स्थित शराब ठेके के पास रहता था।
शातिर रहमान के ऊपर 18 मुकदमे तथा अल्ताफ के ऊपर आधा दर्जन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी मामले का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि* देने की की घोषणा।
WT NEWS 24 Online News Portal