ब्रेकिंग न्यूज
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना राणावत को CISF की महिला सुरक्षा कर्मी ने थप्पड़ मार
दिया। मंडी से सांसद बनी कंगना दिल्ली जाने वाली उड़ान में सुरक्षा जांच के बाद जैसे ही आगे बढ़ीं वहां तैनात महिला कुलविंदर कौर ने जोर से थप्पड़ मारा।
CISF कमांडेंट के कमरे में महिला सुरक्षा कर्मी बिठा लिया गया है। पुलिस में एफआईआर की तैयारी है।
बताया जा रहा है की किसान आंदोलन पर कंगना द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी से कुलविंदर कौर कंगना से नाराज थी।
WT NEWS 24 Online News Portal