लखनऊ देर रात तक हुड़दंगई का अड्डा बना मुंशीपुलिया चौराहा, बीच सड़क पर दबंगो ने युवती को पीटा
आपसी रंजीश में जीजा – साली ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती की जमकर की पिटाई , कई जगह से फटा सर
UP78BH4908 सिल्वर इनोवा कार से आए जीजा – साली ने दोस्त के साथ मिलकर जमकर मचाया उत्पाद
बीच सड़क पर होती रही लड़ाई पुलिस रही नदारत
पीड़ित युवती के मुताबिक़ हालही में इन्हीं लोगों ने युवती के घर आकर दी थी जान से मारने की धमकी
मिली धमकी के बाद मामले की गाज़ीपुर थाने में युवती ने दी थी तहरीर, कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ती करती रही पुलिस
हमला करने वाला शाहबाज का है पुराना आपराधिक इतिहास, हाल ही में जेल से छूट कर आया है – पीड़िता
सिर पर गंभीर चोट लगने से घायल युवती लोहिया अस्पताल में भर्ती
पुलिस की सरपरस्ती में रात भर मुंशीपुलिया पर खुली रहती हैं दुकानें
देर रात तक मुंशीपुलिया चौराहे पर लगा रहता है अराजक तत्वों का जमावड़ा
आए दिन हो रही घटनाओं के बावजूद भी पुलिस नहीं ले रही सबक
WT NEWS 24 Online News Portal