*अपर्णा यादव ने यूपी महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद पर नहीं किया जॉइन,*
मनाने के लिए घर पहुंचे योगी के मंत्री?
बताया जा रहा है कि मंत्री दयाशंकर सिंह और अपर्णा यादव के बीच तकरीबन 45 मिनट बातचीत हुई. इस दौरान अपर्णा को मिले पद के संदर्भ में और उनके ऑफिस जॉइन करने के संबंध में चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, दयाशंकर ने अपर्णा यादव की बात शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने की बात कही है.
अपर्णा यादव को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. लेकिन अभी तक उन्होंने इस पद पर जॉइन नहीं किया है. कहा जा रहा है कि अपर्णा इस पद से खुश नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है. इस बीच खबर है कि योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह अपर्णा यादव से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. दोनों के बीच इस मुद्दे पर लंबी बातचीत हुई है.
WT NEWS 24 Online News Portal