अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्व में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को दस लाख रुपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया
लखनऊ। सिटी मान्टेसरी स्कूल द्वारा सी.एम.एस कानपुर रोड आडिटोरियम में आयोजित सात दिवसीय 13वे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के सातवें व आखिरी दिन देश दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों में दस लाख रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वही सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों का चयन एक अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा किया गया। जिनमें डा.अहमत बोयासिओग्लू, फिलिप दिवियाक, कृपाल कालिता, उत्पल बोर पुजारी एवं सुश्री मालती सहाय मौजूद रहे। इससे पहले दीप प्रज्ज्वलित समाहरोह के साथ बाल फिल्मोत्सव के सातवें व अतिम दिन का विधिवत् शुभारम्भ हुआ। वहीं फिल्म जगत की प्रख्यात हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से समाहरोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर सी.एम.एस के छात्रों ने स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना व शिक्षात्मक-सास्करिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से आध्यात्मिक व नैतिक वातावरण का अनूठा बाधा। पुरस्कार वितरण समारोह के अलावा दुनिया भर की शिक्षात्मक बाल फिल्मों के प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा। जिनमें लाक डउन, द कोरोना फाइटर, ड्राप्स आफ ड्यू, द ब्रिज ब्लोज थ्री द सहुन वैली, हैप्पी टुगेदर, इन द शैडो, द सैण्डविच, ए बर्थडे विश, ए न्यू मार्निंग, सबक, वर्चुअल फ्रेण्ड्स, सोनी की स्कूटी, ब्लू टेडी बिअर, द लैण्ड आफ जगल बुक, द नोट बुक, बैलून आफ हैप्पीनेस, द लीजेंड आफ हैलोवीन घोस्ट, द बुक आफ फेयरी टेल्स, कोल्ड लन्च, द लास्ट फिशरमैन, द लीजेंड आफ हैलोवीन घोस्ट, द बुक आफ फेयरी टेल्स, कोल्ड लन्च, द लास्ट फिशरमैन, एहसास कई मनोरंजन से भरपूर फिल्में प्रकाशित हुई। इस बाल फिल्मोंत्सव में प्रतिदिन पन्द्रह हजार से ज्यादा छात्रों ने उच्च जीवन मूल्यों एवं नैतिक व चरित्रिक शिक्षा से भरपूर बाल फिल्मों से प्रेरणा ग्रहण कर लाभान्वित हुए हैं। वही अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में पधारे फिल्म जगत की हस्तियां पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि इस फिल्म महोत्सव एक एतिहासिक अवसर है जो छात्रों को एवं खासकर युवा पीढ़ी को चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास की प्रेरणा दे रहा है। वही अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के फेस्टिवल डायरेक्टर श्री आर. के. सिंह ने कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल को लखनऊ के छात्रों, युवाओं, शिक्षकों व अभिभावकों का अभूतपूर्व समर्थन व अपार सहयोग मिला है।
WT NEWS 24 Online News Portal