Breaking News
Home / न्यूज़ / आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा विशाल कम्बल एवं ऊनी कपड़ों का वितरण

आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा विशाल कम्बल एवं ऊनी कपड़ों का वितरण


आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा विशाल कम्बल एवं ऊनी कपड़ों का वितरण”

लखनऊ
हर वर्ष की भांति इस अवसर पर आदर्श व्यापारी एसोसिएशन सुख कॉम्प्लेक्स, मुंशी पुलिया, इंद्रा नगर में भीषण ठंड को देखते हुए गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के लिए 5100 कम्बल और हजारों ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया, इस अवसर पर प्रातः 8 बजे से ही कम्बल लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी कम्बल लेने के बाद जरूरतमंद लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा, संगठन के इंद्रा नगर इकाई के पदाधिकारियों द्वारा विगत एक माह से लोगों के घरों में जाकर लोगों से ऊनी कपड़े एकत्र किए जा रहे थे, इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले 151 लोगों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान जी द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया, उक्त कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वेद राजवंशी , प्रदेश प्रवक्ता पवन शुक्ला, प्रदेश विधिक सलाहकार सुश्री सुनिधि चौधरी , मंडल अध्यक्ष राजकुमार रावत , इंद्रा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल , शरद मेहरोत्रा, हरिहरनगर इकाई अध्यक्ष श्री पंकज नेगी, संतोष सोनी , मुंशी पुलिया अध्यक्ष श्री अविनाश जायसवाल आदि उपस्थित रहे, इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी जी द्वारा बताया गया कि देश का 13 करोड़ व्यापारी अपनी जिम्मेदारी को समझता है ।
इस ठंड में सरकारी तंत्र भूमिगत है वहीं व्यापारी समाज अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है, इंद्रा नगर अध्यक श्री आकाश अग्रवाल द्वारा यह बताया गया कि आज दिनांक 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक संगठन के लोग प्रतिदिन देर रात्रि प्रमुख चौराहों का भ्रमण कर जो भी ठंड से पीड़ित दिखेगा उसको तत्काल कम्बल और ऊनी वस्त्र देने का कार्य किया जाएगा ।यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा।

About Amit Singh

Check Also

लखनऊ से बड़ी खेल खबर

🔊 पोस्ट को सुनें लखनऊ से बड़ी खेल खबर: अर्जुन क्रिकेट अकादमी में पहुँचे अनुभवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *