Breaking News
Home / न्यूज़ / पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ में 54 वीं के.वि. सं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का शुभारंभ

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ में 54 वीं के.वि. सं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का शुभारंभ


लखनऊ

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ में पांच दिवसीय 54वीं के.वि.संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का दिनांक 30.07.2025 को मुख्य अतिथि श्री सैयद अली पूर्व ओलंपियन द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया गया |उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सैयद अली अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, श्रीमती सोना सेठ उपायुक्त क्षेत्रीय कार्यालय,के.वि.सं लखनऊ संभाग एवं अन्य अतिथियों का प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल जी द्वारा औपचारिक स्वागत किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने एवं जीत-हार की निराशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया | उपायुक्त श्रीमती सोना सेठ जी ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की | कार्यक्रम में प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल, उपप्राचार्य द्वारा श्रीमती संगीता सक्सेना एवं श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, मुख्य अध्यापक द्वारा श्री दिनेश निखार एवं श्रीमती भारती अवस्थी, श्री डी. के. सिंह तकनीकी सहायक प्रतिनियुक्ति के. वि. संगठन नई दिल्ली, खेल शिक्षक श्री अशोक कुमार, श्री संदीप ओझा, श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री अवधेश कुमार सिंह, पर्यवेक्षक दल में श्री दीपचंद, श्री अमित कन्नौजिया, श्री राजेंद्र कुमार ,श्री मुरली तथा समस्त शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका एवं सुश्री सुषमा यादव ने किया। 30.07.2025 से 03.08.2025 तक आयोजित इस पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की अंडर 14 एवं अंडर 17 हॉकी की कुल 20 टीमें शामिल हो रही हैं।
मैच परिणाम अंडर -14 (मो. शाहिद स्टेडियम गोमतीनगर)
क्रम सं. मैच परिणाम
1 चेन्नई व बेगलुरु ड्रा
2 वाराणसी व पटना 4-0
3 दिल्ली व मुंबई 3-0

मैच परिणाम अंडर -17 (गुरु गोविन्द सिंह स्टेडियम)
क्रम सं. मैच परिणाम
1 जयपुर व चंडीगढ़ 4-1
2 राची व पटना 7-0
3 भोपाल व चेन्नई 3-1

About Amit Singh

Check Also

श्रीराम सेवा समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

🔊 पोस्ट को सुनें श्री राम सेवा समिति क्षत्रिय समाज में सम्मान समारोह व तहरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *