मामला थाना ठाकुरगंज लखनऊ का प्रार्थिनी कमला मौर्य व प्रार्थिनी के भाई जगदीश मौर्य निवासी 418/94 गढ़ी पीर खा थाना ठाकुरगंज लखनऊ की है प्रार्थिनी की ज़मीन पर प्रार्थिनी के भतीजो ने किया कब्जा,
जो मोहल्ला हाटा गुरदास माल गढ़ी पीर खा थाना ठाकुरगंज में स्थिति है। प्रार्थिनी के भतीजे जो दबंग किस्म के व्यक्ति हैं दबंगई से प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के भाई की जमीन पर जबरदस्ती बाउंड्री वाल उठा कर कब्जा कर लिया जबकि उस जमीन पर माo न्यायलय में बँटवारे का मुक़दमा विचाराधीन है,
दबंगों राज बहादुर, सोनम पुत्री राय बहादुर, अभिषेक पुत्र राज बहादुर अमन व लाजवंती मौर्य और अन्य लोगों ने मिलकर किया कब्ज़ा,
प्रार्थिनी वा प्रार्थिनी के भाई जगदीश मौर्य को दी जान से मरने की धमकी प्रार्थिनी ने थाना ठाकुरगंज से लगाई गुहार परंतु नहीं मिला न्याय प्रार्थनी का परिवार काफी डरा हुआ है भतीजों ने दी जान से मारने की धमकी
WT NEWS 24 Online News Portal