ब्रेकिंग
पारा के बुद्धेश्वर में स्थित निर्वाण आश्रय केंद्र में करीब 20 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए
बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू होने पर तुरंत बच्चों को हॉस्पिटल ले जाया गया
निर्वाण आश्रय केंद्र में मानसिक विमंदित लावारिश बच्चों को रखा जाता, 146 बच्चे और बच्चियां हैं। ज्यादातर की उम्र 10 से 18 साल के बीच है
बच्चों के बीमार होने की शुरुआती वजह फूड पॉइजनिंग बताई जा रही है। लोकबंधु अस्पताल के CMS डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि बच्चों में पानी की कमी थी। सभी में डायरिया के लक्षण मिले हैं
डीएम विशाख जी,कमिश्नर रोशन जैकब, प्रमुख सचिव लीना जौहरी और सीएमओ डॉ. एनबी सिंह लोकबंधु हास्पिटल पहुंचे। डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं
WT NEWS 24 Online News Portal