अफगानिस्तान ने फिर रचा इतिहास-
*अफगानिस्तान ने कर दिया चैंपियन ट्राफी का सबसे बड़ा उलटफेर*
क्रिकेट के जनक और व्हाइट बाल स्पेशलिस्ट इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम को 8 रनों से हरा कर क्रिकेट के दिग्गजों को चौंका दिया अफगानिस्तान ने
पहले भी कई बार उलटफेर कर चुकी है अफगानिस्तान की टीम
पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के 325 रन के जवाब में इंग्लैंड 317 रन पर हो गया आल आउट
अफगानिस्तान की तरफ से बॉलिंग के हीरो रहे अजमत…. 10 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट
बैटिंग में अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की बड़ी पारी खेली 146 बालों पर
ग्रुप ऑफ डेथ(बी ग्रुप) में इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से हुई बाहर
साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान – पूल बी से बाकी तीनो टीमें अभी भी सेमीफाइनल की रेस में….
WT NEWS 24 Online News Portal