मां ने 4 माह के जुड़वा बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर मारा, सास और पति से थी नाराज*
_रतलाम में एक महिला ने नाराजगी में अपने चार माह के जुड़वा बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर हत्या कर दी। महिला अपने पति और सास से बच्चों को संभालने में मदद न मिलने से चिढ़ी हुई थी। बच्चों के शव को बिना पुलिस को सूचित किए दफनाने पर पिता को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपितों को जेल भेजा गया।_
WT NEWS 24 Online News Portal