*ब्रेकिंग न्यूज़*
*दफ्तर में बैठी है फरियादी थानेदार करा रहा मसाज
*
प्रतापगढ़ के इंस्पेक्टर का मसाज कराते वीडियो हुआ वायरल।
*लीलापुर थाना के प्रभारी नरेंद्र सिंह करा रहे मसाज।*
चौकीदार कर रहा इंस्पेक्टर का मसाज और सुनवाई के आस में बैठी है फरियादी महिला ।
गत दिनों लीलापुर इलाके में रेप और मर्डर समेत तमाम संगीन वारदातें बनी थीं प्रतापगढ़ पुलिस का सरदर्द।
*जिले के एसपी डॉ अनिल कुमार और पुलिस अफसर हैं एक्टिव तो रेस्ट मोड में हैं थानेदार!*
आप देखना होगा की मसाज करते इंस्पेक्टर साहब पर क्या कार्रवाई करते हैं पुलिस अफसर।
लीलापुर थाने का बताया जा रहा है वीडियो वायरल का मामला।
WT NEWS 24 Online News Portal