ये हैं हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) की ऑफिसर ओशिन शर्मा। अधिकारी कम, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ज्यादा हैं। ये बात तब पता चली, जब इनके सीनियर ऑफिसर ने कामकाज की समीक्षा की।
पता चला कि मोहतरमा के द्वारा अपने क्षेत्र के सरकारी काम नहीं किए जा रहे। जबकि कंप्टीशन एग्जाम से लेकर बांग्लादेश मुद्दे पर लंबा चौड़ा व्याख्यान जरूर दिया जा रहा है।
आज हिमाचल सरकार ने ओशिन शर्मा को साइडलाइन करते हुए तहसीलदार पद से हटा दिया
है। उन्हें कार्मिक विभाग शिमला में पोस्ट किया गया है।
WT NEWS 24 Online News Portal