लखनऊ
बकायेदार का बिजली कनेक्शन काटने गए अवर अभियंता और उनकी टीम पर बोला हमला।
बकायदार के परिजनों ने लाठी डंडे और ईंट पत्थर से बोला हमला।
बिजली विभाग की पूरी टीम के साथ गाली गलौज भी की गई।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
बताया जा रहा है कि निगोहा विद्युत सब स्टेशन के अवर अभियंता सचिन श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ बकायेदारों का कनेक्शन काटने निकले थे।
जहां भगवानपुर में रमेश नामक युवक और उसके परिजनों ने लाठी डंडे और पत्थर लेकर पूरी टीम को दौड़ा लिया।
उसके साथ गाली गलौज कर अभद्रता भी की।
इसके बाद अवर अभियंता ने निगोहा थाने में लिखित तहरीर दी।
पूरी घटना निगोहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर का बताया जा रहा।
WT NEWS 24 Online News Portal