लखनऊ गुडवर्क….
मोहनलालगंज पुलिस ने बाइक चोरो के गैंग का भाडाफोड़
सरगना समेत साथी को गिरफ्तार चोरी की दस बाइके की बरामद
उन्नाव के पुरवा इलाके के रहने वाला कई युवक चला रहे थे बाइक चोरी का गैंग
उन्नाव से लखनऊ आकर आशियाना,कृष्णानगर,सरोजनीनगर,पीजीआई,मोहनलालगंज इलाके से चुराते थे बाइके
चोरी की हुयी बाइको को उन्नाव के एक कबाड़ी समेत स्थानीय लोगो को कम दामो में थे बेचते
चोरी की हुयी बाइको को नेपाल में
भी ले जाकर बेचता था गैंग का सरगना
सरगना पर विभिन्न थाना क्षेत्रो में दर्ज मिले डेढ दर्जन के करीब चोरी के मुकदमें
डीसीपी तेज स्वरूप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व एडीसीपी शंशाक सिंह व एसीपी राधारमण सिंह के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर आलोक राव व पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता।
WT NEWS 24 Online News Portal