झांसी
दबंग पुलिसकर्मी ने भाई संग मिलकर ढाया कहर,
बजरंग कॉलोनी निवासी सिपाही सुरेंद्र यादव महोबा के कबरई थाने में तैनात है, छुट्टी पर घर आया था, बीती रात इसकी अपने भाई योगेंद्र से मारपीट होने लगी. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पीआरवी ने समझाने की कोशिश की, पर दोनों भाईयों ने पीआरवी टीम पर ही हमला बोल दिया, पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी, इसके बाद सुरेंद्र अपने भाई योगेंद्र के साथ छत पर चढ़कर राइफल से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा, पीआरवी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया, मौके पर पुलिस कप्तान मय फोर्स पहुंचे, सिपाही सुरेंद्र यादव को पकड़ लिया गया जबकि योगेंद्र यादव राइफल लेकर जंगल की ओर भागा, पीछा किए जाने पर पुलिस टीम पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में खुद गोली खा गया. इलाज जारी है.
WT NEWS 24 Online News Portal