लखनऊ साउथ जोन
मोहनलालगंज पुलिस और साउथ जोन की क्राइम टीम की संयुक्त टीमों ने एएनएम महिला नर्स के साथ हुई लूट का किया खुलासा
तीन शातिर लूटेरों को दबोच कर भेजा सलाखों के पीछे
पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का सारा सामान हुआ बरामद
लूटेरों में एक युवक अपने ननिहाल के घर रहता था
डीसीपी ने लूटेरों को दबोचने वाली टीम को बीस हजार रूपये नकद पुरस्कार देने की करी घोषणा
DCP तेज स्वरूप सिंह और ADCP शशांक सिंह के निर्देशन में मिली सफलता
MLG ACP राधा रमण सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आलोक राव और साउथ जोन के सर्विलांस सेल प्रभारी अजीत पांडे की टीम ने आरोपीयों को दबोचा
WT NEWS 24 Online News Portal