*#झारखंड : दुमका में स्पेन की युवती से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ़्तार*
*युवती अपनी पति के साथ सड़क किनारे सुनसान जगह पर टेंट में रुकी थीं, तभी यह वारदात हुई*
*झारखंड के दुमका जिले में विदेशी पर्यटक युवती के साथ गैगरेप की वारदात हुई।* *अपने पति के साथ युवती स्पेन से भारत घूमने आई थी। स्पेनिश महिला अपने पति के साथ बाइक से टूर पर निकली थी, वह दुमका होते हुए भागलपुर की ओर जा रही थी. लेकिन रात करीब 12 बजे वह हंसडीहा बाजार से पहले एक सुनसान जगह पर टेंट लगाकर सो गयी. इसी दौरान आसपास के कुछ युवक वहां पहुंचे और पति को बंधक बनाकर मारपीट की और युवती से रेप किया। फिलहाल 3 युवक अरेस्ट हैं.. बाकी की पहचान नहीं हुई। युवती को हॉस्पिटल मे एडमिट कराया गया हैं।*
*#Jharkhand*
WT NEWS 24 Online News Portal