लखनऊ – जेल से लाकर विधायकों से वोट डलवा सकती है सपा
राज्यसभा चुनाव में विधायकों को जेल से ला सकती है
वर्तमान में सुभासपा के एक व सपा के दो विधायक जेल में
विधानसभा में राज्यसभा का मतदान 27 फरवरी को होगा
सपा के दो विधायक रमाकांत व इरफान सोलंकी है जेल में
वहीं सुभासपा के विधायक अब्बास अंशारी हैं जेल में
राज्यसभा की दस सीटों को लेकर होना है मतदान.
WT NEWS 24 Online News Portal