लखनऊ
लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की उड़ान में हंगामा
2 यात्रियों के झगड़े की वजह से फ्लाइट में बवाल
बोर्डिंग पूरी हो चुकी थी, फ्लाइट पार्किंग में रोकी गई
एयर इंडिया की फ्लाइट 2.30 बजे से पार्किंग एरिया में है
सभी यात्री 2.30 बजे ही बोर्डिंग कराए जा चुके थे
लखनऊ से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उड़ान थी
एयर इंडिया अबतक मामले को नियंत्रित नहीं कर पाई
पूरी फ्लाइट में बैठे पैसेंजर परेशान और हैरान हैं
यात्रियों और क्रू मेम्बर्स में भी कहासुनी हुई
WT NEWS 24 Online News Portal