*पारा मे चार लड़को ने पटरी दुकानदार को जमकर पीटा*
लखनऊ । पारा थाना क्षेत्र मे दबंगो का बोलबाला ।
मामूली कहासुनी मे दबंगो ने पटरी दुकानदार अमित कश्यप को जमकर पीटा ।
दबंगो की गिरफ्त से जूट जब पीड़ित पहुचा मोहान रोड चौकी तो उसकी डाक्टरी कराना तो दूर चौकी पर मौजूद दिवान जी कहा कि पहले दबंगो का नाम और मोबाइल नं ले आओ तब लेगे प्रार्थना पत्र ।
चौराहे से चार लोगो ने जबरन इ-रिक्शा मे बैठालकर आलमनगर पुल तक जमकर मारा
अपने सामान के पैसे मांगना पटरी दुकानदार के लिए बना मुसीबत ।
फ्री सामान ना देने पर दबंगो ने जमकर करी मारपीट ।
मोहान रोड चौकी मे बामुश्किल तहरीर लेकर पीड़ित को टरकाया
पीड़ित की आंख और कान मे गंभीर चोट ।
मारपीट से पीड़ित का मुह भी सूजा ।
लातघूसो से मारने वाले दबंगो पर पारा पुलिस मेहेरबान
मेडिकल कराना तक जरूरत नहीं समझती पारा पुलिस ।
पीडित मोबाइल नंबर . 7355622420
WT NEWS 24 Online News Portal