लखनऊ
कमिश्नरेट पुलिस का गुड वर्क
आज दिनाँक 30/10/2023 को हड्डी अस्पताल डालीगंज से मोहम्मद उजैर उम्र 5 वर्ष अचानक गुम हो गया सुचना मिलने पर उप निरीक्षक मुन्ना लाल चौकी प्रभारी रीवर बैंक कालोनी थाना वजीरगंज एवम उप निरीक्षक शुभम त्यागी व हेड कांस्टेबल उमेश कुमार कांस्टेबल राम नरेश ने कई जगहों की CCTV फुटेज देख के एवम जनता से पूंछतांछ एवम सहयोग से करीब 02 घण्टे अथक प्रयास करके मेडीकल कॉलेज चौराहा से सकुशल खोजकर परिजनों के सुपूर्द किया परिजनों के चेहरे खिले तथा पुलिस का धन्यवाद किया।
WT NEWS 24 Online News Portal