4 साल के मासूम की हत्या के शव बोरे में भरकर भूसे में दबाया…. पड़ोसन निकली क़ातिल
UP में उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गोंदरी गांव में 4 वर्षीय मासूम अक्षत को पड़ोस में रहने वाली महिला मधु ने अगवा कर उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर भूसे में छिपा दिया।अब पकडे जाने के बाद हत्यारोपी मधु ने पुलिस को बताया कि अक्षत की मां पूनम उसे दिन रात ताने मरती रहती थी।दरअसल मधु कुछ दिन पूर्व अपनी बहन के देवर के साथ भाग गई थी!घर वापस आने के बाद से ही पूनम उसे ताने मारने लगी थी, जिससे मधु आक्रोशित थी।बदला लेने के लिए उसने मासूम का क़त्ल कर दिया।
WT NEWS 24 Online News Portal