विश्व के सबसे कम हाइट वाले डॉक्टर होने का बहुमान प्राप्त कर 23 वर्षीय गणेश बारैया ने गुजरात समेत भारत का नाम रोशन किया है. गणेश अब गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, भावनगर से MBBS की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप शुरू कर चुके है.तीन फिट हाइट,18 किलो वजन वाले डॉक्टर गणेश की इंटर्नशिप दो दिन पहले ही शुरू हुई है. अगले एक साल बाद यानी कि मार्च 2025 में डॉक्टर गणेश की इंटर्नशिप पूरी होगी.
WT NEWS 24 Online News Portal